गांधीनगर. अहमदाबाद में घाटलोडिया स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में जानकी प्राकट्य उत्सव मनाया गया। यहां मिथिला महिला मंडल ने भजन-कीर्तन किया। इस दौरान झांकियां पेश की गई एवं सीता जी के इतिहास पर चर्चा की गई। मिथिला की सभी महिलाएं गुलाबी रंग की साड़ी में थीं और सुहाग की प्रतीक बिंदिया में नजर आईं। महिला मंडल की ममता एवं रंजना ने मंगला चरण किया। वहीं अर्चना मिश्रा ने सीता प्रसंग पर गीत गाए। साथ ही सपना झा,अरुणा, राखी, रीता एवं आभा ने भी मां जानकी पर गीत प्रस्तुत कर झुमाया। बच्चों ने सीताजी की झांकी प्रस्तुत की।