अहमदाबाद. श्री मेवाड़ क्षत्रिय कुमावत सेवा समिति के बैनर तले अहमदाबाद के कणभा-कुंजाड़ स्थित श्री चारभुजा मंदिर परिसर में रविवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ। राजस्थान से आए कलाकारों ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी। माता के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इससे पूर्व मंदिर में माता को छप्पन भोग चढ़ाया गया। शाम को 1008 दीपों से मां चारभुजा की महाआरती की गई। चारभुजा मित्रमंडल – गांधीनगर का भी भजन संध्या में अहम योगदान रहा।
सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल कुमावत के मुताबिक अमावस्या पर मां चारभुजा की भजन संध्या का आयोजन होता है। चार से पांच हजार लोग इसमें शामिल होते हैं। यहां पिछले आठ वर्षों से अखंड ज्योत प्रज्वलित हो रही है। समारोह में सेवा समिति के मंत्री बालूराम, सचिव उदयराम और समाज सेवी कालूराम लुहार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।