Ahmedabad. शहर के वटवा Vatva इलाके में बुधवार को एक औद्योगिक इकाई में किए गए अवैध निर्माण illegal construction को तोड़ दिया गया। वटवा में टीपी स्कीम संख्या 88 में माणेकलाल ओवरब्रिज के निकट अंबिका इंडस्ट्रीयल एस्टेट नामक औद्योगिक इकाई के पहले मंजिल पर अवैध निर्माण को लेकर करीब चार माह पहले इस इकाई को मनपा ने सील किया था। इस कार्रवाई को नजरअंदाज करने पर बुधवार को मनपा की टीम ने पुलिस का सहयोग लेकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। बताया गया है कि करीब 1600 वर्ग फीट क्षेत्र में यह अवैध निर्माण किया गय