अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। अहमदाबाद मण्डल कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न विभागों के 45 रेलकर्मचारियों को अपनी उत्कर्ष सेवाओं के लिए नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन-अहमदाबाद की अध्यक्षा गीतिका जैन ने कैंसर से पीडि़त 5 रेल कर्मचारियों की आर्थिक सहायता देकर मदद की। इस दौरान आजादी के प्रतीक तिरंगे ग़ुब्बारे भी हवा में छोड़े गए।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनंत कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) दयानंद साहू, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त इब्राहिम शरीफ, अन्य अधिकारीगण तथा रेलकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हर्षद वाणिया ने आभार प्रकट किया ।