गांधीनगर. डिवाइन लाइफ योग सेवा ट्रस्ट एवं एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड – वडोदरा की ओर से दिव्यांग परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक कमलेश पटेल एवं अहमदाबाद निवासी शैल शाह की ओर से राशनकिट का वितरण हुआ।
इससे पूर्व वडोदरा के सयाजीबाग स्थित शिव मंदिर में कथा पूजा की गई और गणेश चतुर्थी पर्व मनाया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा-अहमदाबाद के अधिकारी सदाशिव महाराणा ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसोसिएशन के सचिव केशवगिरी ने आभार जताया। एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड – वडोदरा के उपाध्यक्ष के.आर. चौहान के मुताबिक पिछले कई वर्षों से दिव्यांग परिवारों को दाताओं की ओर से राशन किट वितरित की जाती है। कई दाता त्योहार भी इन दिव्यांगों के साथ मनाते है।