24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video….. अहमदाबाद में चार अवैध निर्माण ढहाए

12 इकाइयां की सील

Google source verification

Ahmedabad. महानगरपालिका AMC ने मंगलवार को चार जोनों में चार अवैध निर्माण ढहा दिए जबकि 12 के निर्माण कार्य को रोकने के लिए सील कर दिया।

महानगरपालिका के एस्टेट विभाग के अनुसार जुहापुरा क्षेत्र में अल-सादाब पार्क बर्फ फैक्ट्री के पीछे की साइड में कॉमर्शियल ग्राउंड और प्रथम मंजिल पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस निर्माण को गिराने से 8070 वर्ग फीट जमीन खाली हुई है। इसी तरह उत्तर पश्चिम जोन में जायडस हॉस्पिटल के निकट 6456 वर्ग फीट जमीन पर बने अवैध निर्माण हटाए गए। वटवा क्षेत्र में औद्योगिक इकाई में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने से 3766 वर्गफीट तथा रखियाल में सोनी की चाली के निकट भी कॉमर्शियल उद्देश्य से किए गए अवैध निर्माण को गिराया गया। इससे 3012 वर्गफीट जमीन खाली की गई है। इसके अलावा ओढव में कॉमर्शियल नौ , नवरंगपुरा में आवासीय दो तथा साबरमती इलाके में कॉमर्शियल एक निर्माण को सील किया गया।