8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद

Gujarat heritage train: गुजरात का गौरव: मोदी ने राज्य की पहली हैरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया

Gujarat heritage train: गुजरात की पहली स्पेशल हैरिटेज ट्रेन एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे यात्रियों को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने में बेहद सुविधा हो जाएगी। सभी का सफर होगा सुहाना। तीन कोच वाली इस ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा।

Google source verification

Gujarat heritage train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एकता दिवस के मौके पर मंगलवार को गुजरात की पहली हैरिटेज ट्रेन (Gujarat Heritage Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद स्टीम इंजन की तरह इलेक्ट्रिक इंजन तैयार किया गया है। यह ट्रेन एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इसी के साथ गुजरात को उसकी पहली हेरिटेज ट्रेन मिल गई है।

यह ट्रेन हर रविवार को नॉन-स्टॉप चलाई जाएगी। इसमें तीन कोच दिए गए हैं। ट्रेन में एक साथ 144 यात्री सफर कर सकते हैं। साथ ही प्रति यात्री अनुमानित किराया 885 रुपये देना होगा। शाही लुक वाली इस ट्रेन में यात्री शाही सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।

162 वर्ष पहले बैलगाड़ी, भाप इंजन, डीजल इंजन, विद्युत फिर बुलेट ट्रेन से शुरू हुई बड़ौदा रियासत की रेल सेवा भविष्य में विरासत भाप इंजन का सफर फिर से वर्तमान हो गई है। स्टीम हेरिटेज ट्रेन के अनुभव और यादें इस ट्रेन के साथ फिर से जीवंत हो गई हैं। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियों की तरह ही अनुभव हो जैसे कि शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे।

 

इस ट्रेन की खासियत क्या है?

AC रेस्टोरेंट में मिलेगा चाय स्नैक्स

मोदी ने यहां एकता दिवस समारोह के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि ट्रेन विरासत और आधुनिक सुविधाओं का मिश्रण है। एकता नगर, जिसे केवड़िया के नाम से भी जाना जाता है, नर्मदा जिले में है। तीनों डिब्बों में 48-48 सीटें हैं और पर्यटक 28-सीटर एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में सागौन की लकड़ी की डाइनिंग टेबल और दो सीटर कुशन वाले सोफे पर बैठ कर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।

सागौन की लकड़ी के डिब्बे

सभी डिब्बों में सागौन की लकड़ी के इंटीरियर हैं जिन्हें चेन्नई के पेरम्बूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किया गया है। वडोदरा में रेलवे की एक समृद्ध विरासत है।

 

ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन अहमदाबाद से सुबह छह बज कर दस मिनट पर रवाना होगी और सुबह नौ बज कर पचास मिनट पर केवडिया के रेलवे स्टेशन एकता नगर पहुंचेगी, जहां सरदार सरोवर बांध के जलाशय में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। वापसी में यह ट्रेन एकता नगर से रात आठ बज कर 23 मिनट पर रवाना होगी और आधी रात को अहमदाबाद पहुंचेगी।

एकता नगर और अहमदाबाद के बीच 182 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रेन का कोई ठहराव नहीं होगा।

वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “यह ट्रेन पांच नवंबर से हर रविवार को साप्ताहिक सेवा के रूप में चलेगी। आने वाले दिनों में पर्यटकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए इसके फेरे बढ़ाए जाएंगे.”।

हेरिटेज ट्रेन में सफर करने वाली जयश्रीबेन धमेल ने कहा कि हेरिटेज ट्रेन का सफर बहुत अच्छा रहा। पहली बार इस तरह की ट्रेन में बैठने को मिला. इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं।