11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद

कांकरिया: साइन बोर्ड गिरा, स्कूटर सवार महिला समेत तीन घायल

मणिनगर क्षेत्र में कांकरिया पुष्प कुंज गेट नंबर एक के निकट सोमवार रात को महानगरपालिका का एक साइन बोर्ड गिरने के कारण स्कूटर सवार एक बच्चे समेत तीन जन घायल हो गए। इन्हें एल जी अस्पताल ले जाया गया।

Google source verification

अहमदाबाद शहर के मणिनगर क्षेत्र में कांकरिया पुष्प कुंज गेट नंबर एक के निकट सोमवार रात को महानगरपालिका का एक साइन बोर्ड गिरने के कारण स्कूटर सवार एक बच्चे समेत तीन जन घायल हो गए। इन्हें एल जी अस्पताल ले जाया गया। महिला दीपमाला जैन (38), पुत्र दिव्यांग जैन और भतीजी जिया जैन स्कूटर से पुष्पकुंज गेट नंबर एक के निकट से गुजर रही थी। इसी दौरान एकाएक साइन बोर्ड गिरा। इस घटना में महिला समेत तीनों गिर गए। इन्हें हाथ और पैरों में चोटें आईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एल जी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इन्हें भर्ती करवाया गया। घायल परिवार के सदस्यों का कहना है कि सामान्य हवा से ही यह साइन बोर्ड धराशायी हुआ था। बताया जाता है कि जिया जैन को स्वर्ण पदक मिला था। इस खुशी में ये तीनों कांकरिया घूमने फिरने गए थे तभी यह हादसा घटा।मनपा के अनुसार यह साइनबोर्ड बीआरटीएस का है जिसे वर्ष 2009 में लगाया गया था। मौजूदा सभी बोर्ड व होर्डिंग्स का सर्वे किया जाएगा।

विपक्ष के नेता ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर महानगरपालिका में विपक्ष के नेता शहजादखान पठान ने आरोप लगाया कि मिलीभगत के चलते इस तरह के खतरनाक हॉर्डिंग्स लगाने की मंजूरी दी जाती है। उन्होंने ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।