23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

कच्छ के रण की थीम पर 2 साल में बनेगा न्यू भुज रेलवे स्टेशन

179.87 करोड़ के खर्च से विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी उपलब्ध ग्रीन बिल्डिंग, 10 एस्केलेटर, 13 लिफ्ट लगेंगी आइकॉनिक लैंडमार्क के रूप हो रहा विकसित स्टेशन के पुनर्विकास और अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर

Google source verification

रमेश आहीर

भुज. कच्छ जिले का न्यू भुज रेलवे स्टेशन 2 साल में अत्याधुनिक बनेगा। पश्चिम रेलवे की ओर से 179.87 करोड़ रुपए के खर्च से यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। भारतीय रेलवे की ओर से न्यू भुज रेलवे स्टेशन को कच्छ के रण की थीम पर आइकॉनिक लैंडमार्क व अत्याधुनिक स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य आरंभ किया गया है।
ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के साथ स्मार्ट स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित और अपग्रेड करने के लिए पिछले साल अगस्त में निविदा खोली गई। भू-तकनीकी जांच, साइट सर्वेक्षण और उपयोगिता मानचित्रण का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है।
न्यू भुज रेलवे स्टेशन को विभिन्न सुख-साधनों और सुविधाओं के लिए पर्याप्त क्षेत्रों के साथ एक अच्छी तरह से डिजाइन किए गए स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित और अपग्रेड और किया जा रहा है। इस स्टेशन पर अलग-अलग आगमन/प्रस्थान यात्री प्लाजा, स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ मुक्त और सुगम प्रवेश/निकास, पार्किंग व्यवस्था आदि उपलब्ध करवाई जाएगी।

100 फीसदी दिव्यांग अनुकूल

स्टेशन के मुख्य भवन में 970 वर्ग मीटर जमीन पर भीड़-भाड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्मों के ऊपर यात्री सुख-साधनों और सुविधाओं से युक्त पर्याप्त कॉनकोर्स/प्रतीक्षा स्थान उपलब्ध होंगे। ऊर्जा, जल और अन्य संसाधनों के कुशल उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग आदि की सुविधाओं के साथ स्टेशन भवन ग्रीन बिल्डिंग होगा। दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं से लैस होगा और 100 फीसदी दिव्यांग अनुकूल होगा।

संरक्षा व सुरक्षा तकनीक से भी होगा लैस

बैटरी चार्ज करने की सुविधा और बैटरी चालित वाहनों के संचालन का भी प्रावधान किया जा रहा है। स्टेशन अत्याधुनिक संरक्षा और सुरक्षा तकनीक से भी लैस होगा। यह स्मार्ट स्टेशन सोलर पैनल युक्त छत, 3240 वर्ग मीटर कॉनकोर्स, 6 मीटर चौड़े 2 फुट ओवर ब्रिज, 13 लिफ्ट, 10 एस्केलेटर्स, सीसीटीवी, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन आदि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।