गांधीनगर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (निफ्ट) गांधीनगर की ओर से जी-20 के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान
“आयुर्वस्त्र – निरामयपंथ” थीम के साथ अभिनव डिजाइन संग्रह शो प्रस्तुत किया गया। फैशन शो में छात्र-छात्रों ने आकर्षण परिधानों में प्रस्तुति दी।इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में यह शो हुआ।
निफ्ट-गांधीनगर के निदेशक प्रो. डॉ. समीर सूद के मुताबिक डिजाइन संग्रह शो, जिसे निरामयपंथ नाम दिया गया है 60 हाथ से तैयार पहनावे का एक संग्रह है। जो आयुर्वस्त्रम के विचार से चिह्नित भारतीय ज्ञान की हजारों वर्षों की भावना का विस्तार करता है। मिशन लाइफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और आयुर्वेदम (स्वास्थ्य के लिए वस्त्र) से आयुर्वेद और आयुष की अवधारणा का विस्तार करते हुए इस सांस्कृतिक फैशन शो किया गया, जहां डिजाइनर अंजू मोदी ने जन्नन – जीवन की उत्पत्ति, निफ्ट-गांधीनगर ने पोषण- जीवन का पोषण, डिजाइनर पायल जैन ने रक्षण- केयरिंग ऑफ लाइफ, निफ्ट-गांधीनगर ने वर्धन.- समृद्ध जीवन, डिजाइनर रितू बेरी ने पारायण.- एनशाइनिंग लाइफ को प्रदर्शित किया।