अहमदाबाद. सुप्रीमकोर्ट ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में सब कोटा लागू करने को मंजूरी दी है। इस आदेश को लागू करने के संबंध में भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र की एनडीए सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भाजपा के एससी-एसटी वर्ग के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। गुजरात में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कच्छ सीट से सांसद एवं गुजरात प्रदेश भाजपा के महासचिव विनोद चावडा ने वीडियो संदेश के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान एससी-एसटी के सांसदों ने उन्हें लिखित में पत्र भी सौंपा है। इस मुद्दे पर उनसे चर्चा हुई।प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को आश्वासन दिया है कि केन्द्र की भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार सुप्रीमकोर्ट के एससी-एसटी के आरक्षण में सब कोटा के संबंध में दिए गए फैसले पर फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है। इतना ही नहीं भाजपा शासित अन्य राज्य सरकारें भी इस पर कोई विचार नहीं कर रही हैं। वे आरक्षण के संबंध में कोई बदलाव नहीं करेंगी।यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार भाजपा की ओर से खुलकर इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।चावड़ा ने आरोप लगाया कि देश में कांग्रेस की सरकार और विपक्ष आरक्षण को लेकर एससी, एसटी व ओबीसी समाज के लोगों को गुमराह कर रही है।