21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

बोटाद में राज्य स्तरीय समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, सीएम रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस : गुजरातभर में हर्षोल्लास से मनाया

Google source verification

अहमदाबाद. गणतंत्र दिवस गुरुवार को गुजरातभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर परेड, मार्चपास्ट की सलामी, छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, पुलिसकर्मियों ने हैरतअंगेज प्रस्तुतियां दी।
बोटाद में राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा कर तिरंगे को विशेष सम्मान दिया गया। राज्यपाल व सीएम ने परेड का निरीक्षण किया। भारतीय तटरक्षक, गुजरात मरीन कमांडो, चेतक कमांडो, बोटाद व भावनगर जिला पुलिस, राजकोट महिला पुलिस, गुजरात जेल पुरुष पुलिस, 28 अलग-अलग प्लाटून के जवानों ने अनुशासित परेड के जरिए तिरंगे को सलामी देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल के तहत मध्य प्रदेश की पुलिस टीम ने परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
परेड के दौरान भारतीय तटरक्षक, गुजरात मरीन कमांडो, चेतक कमांडो, बोटाड जिला पुलिस प्लाटून, भावनगर जिला पुलिस प्लाटून, राजकोट जिला महिला पुलिस प्लाटून, गुजरात जेल मेन प्लाटून, श्वान दल, अश्व दल, बैंड सहित 28 प्लाटून में लगभग 920 सुरक्षाकर्मी शामिल हुए। बाइक व घोड़ों पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन में अपने कौशल दिखाए।
गुजरात पुलिस विभाग की टीम ने संगीत की धुन पर लाठी ड्रिल के साथ मल्लखम का शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन किया। 10 किलो से अधिक वजन वाली राइफलों के साथ महिला पुलिस कमांडो ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने गुजरात, पंजाब, राजस्थान सहित पांच राज्यों के विभिन्न पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। बोटाद के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रकवि जवेरचंद मेघाणी की रचना ‘चारण कन्या’, ‘वंदन तुम्हें मां भारती’ गीत, ‘कानुडो कालजा नी कोर’ गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।

परेड में चेतक कमांडो टीम प्रथम

राज्यपाल ने परेड में प्रथम चेतक कमांडो टीम, द्वितीय राजकोट जिला महिला पुलिस टीम, तृतीय मध्य प्रदेश पुरुष पुलिस टीम को ट्रॉफी देकर, बाइक पर श्रेष्ठ हैरतअंगेज प्रदर्शन करने वाले एसआरपी जवानों की टीम को सम्मानित किया।

कच्छ : भूकंप में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

भुज. कच्छ जिले के भुज में भुजिया डूंगर (पर्वत) पर निर्मित स्मृति वन-स्मारक परिसर में जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री प्रफुल पानसेरिया ने तिरंगा फहराया। 2001 में आए भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में निर्मित स्मारक पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पाटण : बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मिलेट्स रथ की झांकी ने किया आकर्षित

पाटण. जिले के चाणस्मा में जिला स्तरीय समारोह में कलक्टर सुप्रीतसिंह गुलाटी ने तिरंगा फहराया। विभिन्न विभागों की झांकियों में से एकीकृत महिला व बाल विकास विभाग की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मिलेट्स पोषणयुक्त रथ’ की झांकी ने लोगों को आकर्षित किया।

भावनगर : तलाजा में विकास कार्यों के लिए सौंपा 25 लाख का चेक

राजकोट. भावनगर जिले के तलाजा में जिला स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भावनगर के पूर्र्व युवराज जयवीरराजसिंह गोहिल की मौजूदगी में जिला कलक्टर डी के पारेख को तलाजा तहसील मेें विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए का चेक सौंपा।

छोटा उदेपुर : पद्मश्री राठवा का अभिनंदन

वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले के बोडेली में कलक्टर स्तुति चारण ने तिरंगा फहराया। उन्होंने जिले की लोक सांस्कृतिक विरासत पिठोरा पेंटिंग को विश्व में पहचान दिलाने वाले परेश राठवा का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाने पर अभिनंदन किया।

पंचमहाल : विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

दाहोद. पंचमहाल जिले के वेजलपुर में जिला स्तरीय समारोह में कलक्टर सुजल मयात्रा ने परेड की सलामी लेने के बाद तिरंगा फहराया। उन्होंने विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व लोगों को सम्मानित किया।

दाहोद : बच्चों की झांकी ने जमाया आकर्षण

दाहोद. जिले के गरबाडा में जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने सांसद जसवंतसिंह भाभोर की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। छोटे बच्चों की झांकी ‘नंदघर’ ने आकर्षण जमाया।

महेसाणा : धरोई डैम बनेगा विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल

महेसाणा. जिले के कड़ी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कुटीर उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने तिरंगा फहराया। भाजपा नेता नितिन पटेल की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि जिले के धरोई डैम को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अनेक परियोजनाएं आरंभ की जाएगी।

भुज. दावते इस्लामी इंडिया की ओर से कच्छ जिले के गांधीधाम, भुज, मांडवी व नखत्राणा में संचालित दारुल मदीना इंग्लिश स्कूलों व जमीआतुल मदीना के स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया।

शाह जकरिया हाजीपीर पब्लिक स्कूल

भुज. कच्छ जिले में जमीयत उलेमा हिंद की अंजार इकाई की ओर से संचालित शाह जकरिया हाजीपीर पब्लिक स्कूल में संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई के कोषाध्यक्ष सैयद मोहम्मद हसीन हाशमी ने तिरंगा फहराया। जमीयत स्काउट यूथ क्लब के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

साबरकांठा : वडाली में राज्यमंत्री परमार ने किया ध्वजवंदन

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के वडाली में जिला स्तरीय समारोह में अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री भीखूसिंह परमार ने भाजपा नेता रमणलाल वोरा की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन भी किया।

अरवल्ली : छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

शामलाजी. अरवल्ली जिले के मेघरज में जिला स्तरीय समारोह में कलक्टर नरेंद्रकुमार मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

सहायक कलक्टर चौधरी को जूनागढ़ श्री सम्मान

जूनागढ़. जूनागढ़ जिले के वंथली में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने तिरंगा फहराया। उन्होंने जिला कलक्टर रचित राज की ओर से जिले के लिए आरंभ किए गए जूनागढ़ श्री सम्मान से पहली बार वंथली के प्रांत अधिकारी सह सहायक कलक्टर हनुल चौधरी को सम्मानित किया। चौधरी ने जनहित के निर्णय त्वरित गति से लिए और घूमंतु जाति के लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क आवास को लेकर प्लॉट आवंटन के मामले में सराहनीय कार्य किया।

वडोदरा : गोबर गैस के प्लांट की झांकी ने लोगों को किया आकर्षित

वडोदरा. जिले के करजण में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री हर्ष संघवी ने तिरंगा फहराया। गोबर गैस के प्लांट की झांकी ने लोगों को आकर्षित किया।

राजकोट : भारत माता की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

राजकोट. शहर में चौधरी मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त कलक्टर के.बी. ठक्कर ने राज्यसभा सांसद राम मोकरिया की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। बच्चों ने भारत माता की झांकी प्रस्तुत की। यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी।

जामनगर में सैनिकों की वेशभूषा में बच्चों ने किया नृत्य

जामनगर. शहर के नंदनवन पार्क में गणतंत्र दिवस पर मनपा के कार्यक्रम में महापौर बीना कोठारी ने ध्वजवंदन किया। विधायक रीवाबा जाडेजा की मौजूदगी में सैनिकों की वेशभूषा पहनकर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।