Ahmedabad. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ओबरी गांव के मूल निवासी आलोक पंचोरी ने सीए फाइनल में 600 में से 444 अंक पाए हैं। देश में 23 वीं रैंक पाई है। अहमदाबाद में पीजी में रहकर फाइनल की तैयारी करने वाले आलोक बताते हैं कि मॉक टेस्ट से हमारी लिखने की क्षमता बढ़ती है, जो पेपर में अच्छे अंक दिलाने में सबसे अहम है। इससे कॉन्सेप्ट सुधरता है। आगे चलकर वे आईआईएम-ए से एमबीए करना चाहते हैं। पिता अल्पेश गारमेंट्स व्यवसायी हैं।