26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Accident: अजमेर में टला हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी ट्रॉली

क्टर-ट्रॉलियों के सुबह से रात्रि 8 बजे तक चलने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन यह आदेश हवा हो गए हैं।

Google source verification

अजमेर. तारागढ़ (taragarh) रोड पर मंगलवार सुबह चारे से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली (tractor trolly) पलट गई। ट्रॉली का टायर डिवाइडर (divider) से टकराने के कारण हादसा हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रॉली पलटने से रोड पर काफी देर यातातात (traffic divert) प्रभावित रहा। बाद में क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को हटाया गया।

Read More: 30 फीसदी से अधिक छीजत वाले फीडर लेने होंगे गोद

तारागढ़ रोड पर सुबह चारे से भरा ट्रेक्टर जा रहा था। अचानक ट्रॉली का टायर डिवाइर (road divider) से टकरा गया। इससे ट्रॉली (trolly) दुकानों के सामने पलट गई। सुबह का वक्त होने और रोड पर ज्यादा चहल-पहल नहीं होने बड़ा हादसा टल गया। ट्रॉली पलटने से रोड पर यातायात प्रभावित (traffic jam) हो गया। बाद में क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को हटाया गया।

Read More: Pics: दिन में जलती बिजली, कैसे होगी बचत

शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रेक्टर

शहर में पाबंदी के बावजूद बजरी (sand), पत्थर (stone), चारे (fodder) से भरे ट्रेक्टर दौड़ रहे हैं। शास्त्री नगर-रामभवन पर हुए हादसे के बाद पूर्व कलक्टर गौरव गोयल (gaurav goyal) ने ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के सुबह से रात्रि 8 बजे तक चलने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन यह आदेश हवा हो गए हैं।

Read More: encroachment : यहाँ बेशकीमती रक्षा भूमि अतिक्रमियों के कब्जे में

सेशन कोर्ट के बाहर से बाइक चोरी

सेशन कोर्ट जयपुर रोड से एक युवक की बाइक चोरी (bike theft) हो गई। उसने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी है। धौलाभाटा सरस्वती नगर निवासी महेश कुमार किसी कार्य से जयपुर रोड आया था। उसने अपनी बाइक सेशन कोर्ट के बाहर खड़ी की। वह वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। महेश ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि सेशन कोर्ट (session court) के आसपास आम दिन में सैकड़ों दोपहिया, चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं। यहां पेशियों के कारण पुलिस भी रहती है। इसके अलावा चंद कदमों की दूरी पर रोडवेज पुलिस चौकी है। इसके बावजूद बाइक चोरी हो गई।