6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अजमेर वैदर रिपोर्ट: शाम को बरसात ने भिगोया, सड़क-नालियों में बहा पानी

दिनभर चला धूप-छांव का दौर, मंडराए बादल

Google source verification

अजमेर. दिनभर तेज उमस और धूप-छांव के बाद शुक्रवार शाम को मौसम पलटा। करीब 10 से 15 मिनट तक हुई तेज बरसात ने शहर के कई इलाकों को भिगोया। कई जगह सड़क-नालियों में पानी बह गया। बरसात से लोगों को राहत मिली। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।सुबह से बादल सुबह से मंडराते नजर आए। दिनभर धूप और उमस ने परेशान किया। शाम 5.30 बजे बाद काली घटाओं ने घेरा। करीब 6.15 बजे बरसात शुरू हुई। जयपुर रोड, कायड़, मेयो लिंक रोड, कचहरी रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, माकड़वाली, पंचशील, आनासागर लिंक रोड, फायसागर रोड, पुष्कर रोड और अन्य इलाकों में बरसात हुई। बरसात से बचने के लिए राहगीरों और वाहन चालकों को सुरक्षित स्थानों पर रुकना पड़ा। करीब15 मिनट तक बरसात का दौर चला।

जून में बरसात का रिकॉर्ड

बीते जून में बरसात ने रिकॉर्ड बना दिया। 1 से 17 जून तक महज 24 मिलीमीटर बरसात हुई थी। इसके बाद 18 और 19 जून को बिपरजॉय चक्रवात के चलते मूसलाधार बारिश ने जून का 116 मिलीमीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जून माह में मौसम विभाग ने 382.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़