दूसरे दिन भी उमड़े शहरवासी, समापन आजआज लवकुश उद्यान से पुरानी विश्राम स्थली छोर पर होगी सफाईअजमेर. जोश और जयकारों संग आनासागर झील की सफाई में रविवार को भी शहरवासी जुटे। रीजनल कॉलेज चौपाटी के नीचे फैली गंदगी, मलबा और मिट्टी हटाई। पुरुषों-महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ ली।
पत्रिका के अमृतं जलम अभियान और वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सुबह 6.30 बजे शहरवासी श्रमदान करने रीजनल कॉलेज चौपाटी पहुंच गए। युवा, महिलाएं और पुरुष हाथ में गैंती, तगारी, फावड़े लेकर झील की सफाई में जुट गए। जनप्रतिनिधियों और कई संगठनों के पदाधिकारियों ने पुनीत कार्य में भागीदार निभाई। कार्यक्रम का संचालन डा. राकेश कटारा ने किया।