16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अजमेर मतगणना : पहले-दूसरे राउंड में उलटफेर

पॉलिटेक्निक कॉलेज में आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना

Google source verification

अजमेर, विधानसभा चुनाव की मतगणना में सुबह से ही कई उलटफेर देखने को मिले। सुबह से ही भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे को हराते नजर आए। हालांकि मतगणना शुरू हुई है और पहले दो राउंड शुरू हो गए हैं। कुछ जगह एक ही राउंड पूरा हो पाया है। इस में क्षेत्र विशेष के मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग प्रत्याशी आगे आ रहे हैं, प्रभाव वाला क्षेत्र बदलते ही अगले राउंड तक पीछे भी हो रहे हैं।

अजमेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर निर्धारित समय पर मतगणना शुरू हुई है। जजा निर्वाचन अधिकारी ड. भारती दीक्षित, जिला पुलिस अधिकारी चूना राम जाट ने भी निरीक्षण किया है।
वर्तमान तक ये रहे आगे-पीछे
-ब्यावर में 1405 वोट से कांग्रेस के पारस पंच आगे। एक राउंड में
भाजपा के शंकर सिंह रावत पीछे
-केकड़ी के भाजपा के शत्रुघ्न गौतम को 4987 वोट। कांग्रेस के रघु शर्मा को 4438 वोट। गौतम आगे
-अजमेर दक्षिण के दो राउंड पूरे। भाजपा की अनिता भदेल को राउंड में 9652, द्रोपदी को 11 हजार 612 वोट
कांग्रेस की द्रोपदी कोली आगे
शत्रुघ्न गौतम केकड़ी के 1038 वोट से आगे। रघु शर्मा कांग्रेस पीछे
दूसरे राउंड का केकडी का दौर
किशनगढ़ में कांग्रेस के विकास को 4922, भाजपा के भगीरथ को 984 वोट
पुष्कर में कांग्रेस की नसीम अख्तर 242 वोट से आगे। सुरेश रावत पीछे
मसूदा से निर्दलीय जसवीर सिंह को 3 हजार वोट। कांग्रेस के राकेश पारीक चौथे नम्बर पर।