अजमेर. अमृतकौर अस्पताल ब्यावर में वार्मर ओवर हीट से झुलसने के कारण दो बच्चों की मौत का मामला मंगलवार को भी सुर्खियों में रहा। राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ब्यावर पहुंची। उन्होंने अस्पताल में मदर चाइल्ड विंग स्थित न्यू बॉर्न केयर यूनिट का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की। उधर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम भी जांच को पहुंची। टीम ने मशीन के टेम्परेचर, तकनीशियन की व्यवस्था और अन्य पहलुओं का अवलोकन किया। मालूम हो कि सोमवार को अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई थी।