20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक

सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा

Google source verification

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई को अजमेर में सभा को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी ने कहा कि अजमेर राजस्थान की हृदय स्थली है। भाजपा पूरे देश और प्रदेश को अपना परिवार मानकर चलती है। मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में उत्साह है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में जो जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं उससे लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने व्यवस्थाओं के लिए पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। अजमेर के प्रभुत्व वर्ग व कई समाज के प्रतिनिधियों से आम सभा में उनकी सहभागिता को लेकर चर्चा की। प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, अशोक सैनी भादरा, वंदना नोगिया, रामचरण बोहरा आदि मौजूद रहे।