20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

पुष्कर इंडियंस ने जीता क्रिकेट में उद्घाटन मुकाबला

मेला स्टेडियम में बुधवार को क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2023 का नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं थाना प्रभारी रवीश सामरिया ने बॉलिंग-बैटिंग कर उद्घाटन किया।

Google source verification

पुष्कर ( अजमेर ).

मेला स्टेडियम में बुधवार को क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2023 का नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं थाना प्रभारी रवीश सामरिया ने बॉलिंग-बैटिंग कर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में सुग्रीवा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 58 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुष्कर इंडियंस ने नंदकिशोर रावत के 27 और रोहित के 15 रनों की बदौलत 6 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के नंदकिशोर रावत को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।

आज इनके बीच मैच

प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला नियमित मुकाबला लक्ष्य इलेवन-एबी इलेवन और दूसरा सिद्धेश्वर सुपरकिंग-पुष्कर नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

परिणय सूत्र में बंधे बस्सीवान मेघवाल समाज के 14 जोड़े

चारभुजा मंदिर में बुधवार को बस्सीवान मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 14 जोड़ों सहित तुलसी-सालिगराम का विवाह भी कराया गया। बुधवार को सुबह सभी दूल्हों की बारात निकाली गई।

तोरण व वरमाला के बाद सभी जोड़ों का मंत्रोच्चार के बीच पाणिग्रहण संस्कार कराया। मेला मैदान में विकास प्रदर्शनी स्थल पर नवयुगलों का आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।

प्रदेशभर से शामिल हुए लोग

समाज के अध्यक्ष गोपाल तिलानिया ने बताया कि समाज में फिजूल खर्ची रोकने के मकसद से भामाशाहों के सहयोग से सामूहिक विवाह आयोजन किया गया। आयोजन में प्रदेशभर से समाज प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस दौरान भंवर सिंह पलाड़ा, नसीम अख्तर, कमल बाकोलिया, नंदाराम चौधरी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान पार्षद शंभू चौहान, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, भागचंद दगदी, संजय दगदी सहित अन्य मौजूद रहे।