No video available
सीबीएसई के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का नगर के सभी 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजन हुआ। अभ्यर्थियों ने सुबह 9.30 से 12 बजे तक द्वितीय पेपर दिया। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक प्रथम पेपर में बैठे। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। परीक्षा में करीब 75 प्रतिशत उपस्थिति रही।अजमेर में 6 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अभ्यर्थियों को केंद्रों में पुख्ता जांच के बाद प्रवेश दिया गया। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय और अन्य स्कूल में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और अन्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी किया है।
इन विषयों के हुए पेपर
बाल विकास, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक ज्ञान