No video available
देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ तीर्थयात्रा योजना के तहत राणा प्रताप (उदयपुर) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) के लिए मंगलवार को अजमेर संभाग से 250 वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से रवाना हुए। ट्रेन मे कुल 780 यात्री गंगासागर तीर्थयात्रा पर हैं।देवस्थान विभाग अजमेर के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बच्चानी ने बताया कि 6 दिवसीच्यात्रा में यात्रियों को भोज,न आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाएंगी। 31दिसम्बर को ट्रेन पुन: उदयपुर पहुंचेगी।