7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

ईद मिलादुन्नबी : दरगाह में बजाए शादियाने, बड़े पीर की पहाड़ी से चलाई तोप

जुलूस में झलका सर्वपंथ समभाव, कई जगह हुआ स्वागत, मुस्लिम घरों में बने पकवान

Google source verification

अजमेर. पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सोमवार को शानो-शौकत से मनाई गई। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदतमंद ने जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए। अंदरकोट इलाके से कुतुब साहब के चिल्ले तक जुलूस निकाला गया। जुलूस का शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।

सूफी इंटरनेशनल के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी पर शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में जुलूस अंदरकोट से रवाना हुआ। युवाओं, बुजुर्गों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब और गरीब नवाज की शान में नारे लगाए। जुलूस में घोड़े-बग्घी पर ध्वज लेकर बच्चे शामिल हुए। बैंड बाजे, ढोल-ताशे और झांझ गूंजे। मोहम्मद साहब के जीवन और इस्लाम की शिक्षाओं से जुड़ी झांकियां साथ चली। मिलाद पार्टियों ने नात शरीफ के नजराने-कलाम पेश किए। दोपहर 1:30 बजे मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पेश किया गया।

महिलाएं-बच्चे भी हुए शामिल

जुलूस में शहर के अलावा आस-पास के इलाकों की महिलाएं, युवतियां- बच्चे शामिल हुए। बच्चों-युवाओं ने धार्मिक निशान-ध्वज लहराए। युवा पारंपरिक लिबास पहनकर जुलूस में शामिल हुए। खुली जीप, मोटर साइकिल भी साथ चलीं। 600 से ज्यादा लोगों ने व्यवस्थाएं संभाली। लोगों को जगह-जगह पानी, शर्बत, फल, जूस और मिठाई वितरित की गई।

पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

जुलूस का हताई पर अंदरकोट पंचायत, त्रिपोलिया गेट पर अंजुमन यादगार, निजाम गेट पर अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सरवर चिश्ती और दरगाह कमेटी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। फादर कॉसमॉस शेखावत, प्रकाश जैन, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, पीसीसी सदस्य महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, कैलाश झालीवाल, विजय नागौरा और अन्य ने स्वागत किया। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का दरगाह के सामने खादिमों ने दस्तारबंदी कर स्वागत किया। देहली गेट पर हाजी इंसाफ अली, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, शैलेंद्र अग्रवाल, नौरत गुर्जर, वाहिद खान के साथ गंज में जुलूस का स्वागत किया। अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल,संरक्षक ओमप्रकाश टांक,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, जशन वरलानी,मुकेश सुकरिया,अमित गोयल और अन्य ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इन्हाेंने संभाली व्यवस्थाएं

सूफी इंटरनेशनल के अध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी, काजी मुनव्वर अली, अब्दुल नईम खान, अंजुमन सैयद जादगान के नातिक चिश्ती, पार्षद मोहम्मद शाकिर, एस. एम. अकबर , अंजुमन यादगार के अध्यक्ष हाजी अजीम चिश्ती, अंजुमन के सहसचिव हसन हाशमी, अंदरकोट पंचायत के अध्यक्ष शामिर खान, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, इफ्तेखार सिद्दीकी,अब्दुल वासे चिश्ती, हुमायूं खान मोहम्मद आजाद और अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली।

नहीं गूंजे तेज आवाज वाले डीजे

जुलूस ने गंगा-जमुनी तहजीब, शांति और सौहार्द का संदेश दिया। तेज आवाज वाले डीजे नहीं गूंजे। युवाओं ने व्यवस्थाएं बनाए रखने का संदेश दिया। दौराई, तबीजी, खानपुरा, सोमलपुर, गगवाना व अन्य स्थानों पर भी जुलूस निकाले गए।

मखमली चादर और फूल पेश किए

दरगाह के शाहाजहांनी गेट पर शादियाने बजाए गए। बड़े पीर की पहाड़ी से तोप चलाई गई। गरीब नवाज के मजार शरीफ पर अकीदतमंद मखमली चादर और फूल पेश करने उमड़े। अकीदतमंद ने अकबरी मस्जिद, शाहजहांनी मस्जिद, औलिया मस्जिद में नमाज अदा की। लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।बांटा पुलाव, महके पकवान

बारावफात पर अंजुमन सैयद जादगान और अंजुमन शेख जादगान की तरफ से अकीदतमंद को घी, चावल, शक्कर, बादाम-काजू निर्मित पुलाव वितरित किया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नए कपड़े पहने। घरों में रंग-बिरंगी सजावट के अलावा विशेष पकवान बनाए गए।

पुलिस ने संभाली व्यवस्थाएं

जुलूस के दौरान एसपी देवेंद्र कुमार विश्रोई, एडिशनल एसपी शहर दुर्गसिंह राजपुरोहित और अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली। महावीर सर्कल से गंज-ऋषि घाटी और दरगाह बाजार जाने वाला रूट बंद रहा। फॉयसागर पुलिस चौकी से ऋषि घाटी रूट भी बंद किया गया। पुलिस ने ड्रोन से निगरानी रखी।

हटूंडी में निकला जुलूस

हटूंडी में मदरसा फैजाने गरीब नवाज शाह चौक से जुलूस निकाला गया। यह इमामबाड़ा और रेलवे फाटक होते हुए हजरत गफूर अली शाह की दरगाह पहुंचा। लोग नात और कलाम पढ़ते हुए चले। सरपंच कुलदीप गरवा, इस्माइल शाह जाकिर शाह,हुसैनी रजा मस्जिद कमेटी सचिव इब्राहिम खान ने व्यवस्थाएं संभाली।

तारागढ़ पर हुए कार्यक्रम

ईद मिलादुन्नबी पर तारागढ़ पर कार्यक्रम हुए। मोहम्मदी मस्जिद तारागढ़ पर मोहम्मद साहब के जीवन पर तकरीर और इस्लाम की शिक्षा की जानकारी दी गई। रात्रि में मुशायरा हुआ। दरगाह हज़रत मीरा साहब इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष हारुन खान, कमेटी सदस्य सैयद एहसान हुसैन, सैयद हफीज अली, सचिव सैयद मदद अली ने लोगों का स्वागत किया।