19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

शब-ए-कद्र पर इबादत, इमामों को दिया नजराना

बे कद्र की रात को लेकर मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया

Google source verification

अजमेर. शब-ए-कद्र के मौके पर दरगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों ने इबादत की। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित शाहजहांनी, अकबरी मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में कुरान शरीफ का दौर मुकम्मल होने पर हाफिजों व इमाम हजरात को नजराने पेश किए गए। गुलपोशी कर उनका इस्तकबाल किया गया।

26वां रोजा और 27वीं शब को देखते हुए दरगाह के साथ ही शहर की मस्जिदों में अकीदतमंद की खास भीड़ रही। दरगाह स्थित शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद और संदल खाना समेत शहर की सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज में पढ़ी जा रही कुरान शरीफ का दौर मुकम्मल हुआ। फातिहा के बाद तबर्रुक वितरित किया गया। दरगाह में अंजुमन सैयदजादगान की तरफ से आहता-ए-नूर में करीब 175 हाफिज व इमाम हजरात की गुलपोशी की गई। सैयद फज्ले हसन, सैयद गफ्फार काजमी, सनी उस्मानी, सैयद शारिब चिश्ती, असद चिश्ती व अन्य मौजूद रहे। दरगाह कमेटी व अंजुमन शेखजादगान की ओर से भी इमाम व हाफिज को नजराने पेश किए गए। तरावीह की नमाज में भी खासी तादाद में अकीदतमंद शरीक हुए। मदार गेट, खानपुरा, सोमलपुर सहित अन्य मस्जिदों में भी हाफिजों व इमामों को नजराना पेश किए गए।

रोशनी से जगमगाई मस्जिद

शबे कद्र की रात को लेकर मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया। शहर की विभिन्न मस्जिदों में रंगबिरंगी लाइट, फूल और अन्य से सजावट की गई। लोगों ने घरों और मस्जिदों में इबादत की।

शहर में हुए रोजा इफ्तार

गरीब नवाज की दरगाह सहित विभिन्न कॉलोनियों, आवासीय सोसायटी और उद्यानों में रोजा इफ्तार हुए। मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए सेहरी का इंतजाम किया गया। दरगाह के विभिन्न दालान में सेहरी कराई गई।