25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा में भिड़े नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट

-भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की खरवा में जनसम्पर्क सभा के दौरान हुई मारपीट-खरवा में भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा के समर्थकों व पूर्व देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा के बीच हाथापाई, पलाड़ा समर्थकों ने शर्मा के साथ मंच पर की मारपीट

Google source verification

अजमेर.
लोकसभा चुनाव मेंं भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के खरवा में जनसम्पर्क सभा में गुरुवार सुबह हंगामा खड़ा हो गया। माइक सौंपने को लेकर भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा व पूर्व देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा भिड़ गए। इस बीच पलाड़ा समर्थकों ने पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा के साथ मारपीट कर दी। अचानक हुई मारपीट से मंच पर अफरातफरी मच गई। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी भी विचलित हो गए। अन्य नेताओं ने बीच-बचाव करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा को मारपीट से बचाया। मारपीट व भाजपा नेताओं के भिडऩे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गए।

घटना के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, मसूदा के पूर्व प्रधान वीरेन्द्रसिंह कानावत सहित कई नेता मौजूद रहे। घटना के बाद पूर्व देहात जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि उन पर भंवरसिंह पलाड़ा ने सुनियोजित तरीके से हमला करवाया है। यह भाजपा को तोडऩे की साजिश है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता पलाड़ा का कहना रहा कि यह कार्यकर्ताओं के बीच मनमुटाव था। कार्यकर्ताओं की आपसी खींचतान से ही माहौल बिगड़ा। इसमें उनका कोई रोल नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा मसूदा की पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर के पति है। जबकि नवीन शर्मा पूर्व में भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष रहे हंै।