30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Good news… बीसलपुर बांध में पानी की बम्पर आवक, एक दिन में आया पांच दिन का पानी

जुलाई में पानी की बम्पर आवक

Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 09, 2023

अजमेर. अजमेर सहित तीन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में जुलाई में पानी की बम्पर आवक हुई है। लगातार हो रही बारिश से बांध में केवल दो बार ही पानी की लेवल घटा है। शनिवार को बांध का लेवल 313.31 मीटर रहा।

बिपरजॉय तूफान के बाद से बीते करीब तीन सप्ताह से बांध में पानी की आवक हो रही है। 16 जुलाई से अब तक 23 दिन में आठ बार ही बांध में पानी का लेवल कम हुआ है। यह लगातार बढ़ रहा है। बांध में शनिवार को 5 सेन्टीमीटर पानी आया। यह तीन जिलों के पांच दिन के पानी के बराबर है।

पहले दिन से बढ़ रहा पानी

1 जुलाई को बांध में दो सेन्टीमीटर पानी आया। इसके बाद दो दिन लगातार 1 सेन्टीमीटर पानी की आवक हुई। 4 से 6 जुलाई तक पानी का स्तर नहीं बदला। इस दौरान अजमेर, जयपुर, टोंक के लिए पानी तो लिया। लेकिन बांध के जलस्तर में कोई फर्क नहीं पड़ा। बारिश के कारण लगातार आवक से पानी का स्तर कायम रहा। केवल 7 जुलाई को बांध का जलस्तर 1 सेन्टीमीटर कम हुआ।

एफटीएल में सवा दो मीटर शेष

बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता (फुल टैंक लेवल) 315.5 मीटर है। ऐसे में लगातार आवक हुई तो बांध जुलाई में ही भर सकता है। बांध की चादर चल सकती है।

जुलाई में बीसलपुर बांध

दिनांक जलस्तर अन्तर (सेन्टीमीटर में)

1- 313.25 2

2 313.26 13 313.27 1

4 से 6 313.26 -7 313.25 -1

8 313.30 5