पुष्कर (अजमेर). राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री परिवार के करीब 400 परिव्राजकों ने पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत संकल्प दिलाया।
पुष्कर की वैष्णव धर्मशाला में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिया गया। कार्यशाला में दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड ने कार्यशाला में मौजूद गायत्री परिवार के सैकड़ों परिव्राजकों को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम से जुडकर पौधरोपण करने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने से पर्यावरण संरक्षित रहेगा। पौधे वृक्ष होंगे तो जल होगा और जल होगा तो कल होगा।