अजमेर. चार महीने बाद महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) की सालाना परीक्षाएं शुरू होंगी। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा फार्म (annual exam form) का कहीं अता-पता नहीं है। दरअसल परीक्षा फार्म भरवाने वाली फर्म और विश्वविद्यालय को एकदूसरे से ‘ मुलाकात’ की फुर्सत नहीं है।
Read More: भाजपा-कांग्रेस को जिताऊ व टिकाऊ प्रत्याशियों की तलाश,रायशुमारी व आंतरिक सर्वे का सहारा
विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा फार्म निजी कम्प्यूटर फर्म (computer firm) से भरवाता है। केवल साल 2016 में प्रशासन ने अगस्त-सितंबर में फार्म भरवाए। हर बार विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म को लेकर लेटलतीफ (late) रहा है। इस बार कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (prof r.p. singh) के निर्देश पर परीक्षा फार्म से लेकर परिणाम निकालने का कलैंडर तय हो गया। फिर भी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने शुरू नहीं हुए हैं।
Read More: Ajmer Dargah News : अफगान अजमेर में बनाएगा स्मारक
नहीं हुई फर्म निर्धारित
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म (exam form) भरवाने वाली कम्प्यूटर फर्म निर्धारित नहीं की है। पिछले महीने बेंगलूरू की फर्म आईसीटी ने फार्म सहित अन्य कामकाज के लिए प्रजेन्टेशन (presentation) दिया था। लेकिन तबसे दोबारा संपर्क नहीं हो पाया है। स्थानीय कंप्यूटर कार्य करने वाली फर्मों से भी फिलहाल बातचीत (negotiation) नहीं हुई है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि फर्म के प्रतिनिधियों ने उच्च स्तर पर साफ कह दिया है, कि वे प्रदेश में सिर्फ इसी विश्वविद्यालय का काम नहीं कर रहे। उनके पास कई सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, कॉलेज के परीक्षा फार्म, परिणाम निकालने का कार्य भी है।
Read More: राज्यपाल कलराज मिश्र का एमडीएस यूनिवर्सिटी में स्वागत , देखें वीडियो
यह था फार्म भरने का कलैंडर
स्नातक प्रथम वर्ष (स्वयंपाठी) के परीक्षा फार्म: 9 से 24 अक्टूबर (सामान्य शुल्क), 25 से 31 अक्टूबर (विलंब शुल्क), 1 से 7 नवंबर (दोगुना शुल्क)
स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष (नियमित) के परीक्षा फार्म: 18 अक्टूबर से 1 नवंबर (सामान्य शुल्क), 2 से 8 नवंबर (विलंब शुल्क), 9 से 16 नवंबर (दोगुना विलंब शुल्क)
स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा फार्म-18 अक्टूबर से 1 नवंबर (सामान्य शुल्क), 2 से 8 नवंबर (विलंब शुल्क), 9 से 16 नवंबर (दोगुना विलंब शुल्क)
व्यावसायिक कोर्स: परीक्षा फार्म-1 से 15 दिसंबर (सामान्य शुल्क), 16 से 22 दिसंबर (विलंब शुल्क), 23 से 30 दिसंबर (दोगुना शुल्क)
सेमेस्टर प्रथम-तृतीय: परीक्षा फार्म-9 से 24 अक्टूबर (सामान्य शुल्क), 25 से 31 अक्टूबर (विलंब शुल्क), 1 से 7 नवंबर (दोगुना शुल्क)
सेमेस्टर द्वितीय और चतुर्थ : परीक्षा फार्म-9 से 24 मार्च (सामान्य शुल्क), 25 से 31 मार्च (विलंब शुल्क), 1 से 7 अप्रेल (दोगुना शुल्क)
Read More: CBSE: 31 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा