अजमेर. अजमेर पुलिस रेंज (ajmer police range) की स्टाफ कौंसिल की बैठक में सोमवार को हुई। पुलिस महानिरीक्षक ने अजमेर, नागौर, टोंक और भीलवाड़ा से आए अधिकारियों (officers) से समस्याओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने परेशानियों (grievances) के निराकरण का आग्रह भी किया।
Read More: Train Accident : एक सप्ताह में दूसरी रेल दुर्घटना, पटरी से उतरा वैगन मचा हडक़ंप
पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी (sanjin narjari) की सदारत में पुलिस लाइंस में स्टाफ कौंसिल की बैठक हुई। नार्जरी ने चारों जिलों के अधिकारियों से पुलिसकर्मियों (police cops) से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों की जानकारी ली। उन्होंने जिलों में पुलिस थानों (police station), बैरक (barrack), क्वार्टर (quarter) और कल्याण कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
Read More:Innovation: पुलिस के लिए खास होगा 31 दिसंबर, हैरान रह जाएंगे आप
यह समस्याएं उठीं बैठक में
-अजमेर रेंज मुख्यालय पर चारों जिलों से अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी अदालत में पेशी, उपचार और अन्य कामकाज (routine work) के लिए आते हैं। इनके ठहराव के लिए कोई गेस्ट हाउस या भवन नहीं है। पुलिस लाइंस में एक-दो बैरक में ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए
Read More: New Year Celebration: करेंगे 2019 को बाय-बाय, होगा 2020 का वेलकम
-ग्रामीण क्षेत्रों (rural area) में तैनात महिला पुलिसकर्मियों (lady cops) को आसानी से किराए के मकान नहीं मिलते। उन्हें थाना क्षेत्रों में क्वार्टर आवंटित किए जाने चाहिए।
-पुलिसकर्मियों को 500 रुपए साइकिल (bicycle) भत्ता मिलता था, यह अब बाइक (bike) भत्ते में तब्दील हो चुका है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए-महिला कर्मियों के लिए पुलिस लाइंस और थानों में स्वच्छ पेयजल, अतिरिक्त टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए।
Read More:ABVP : देश को तोडऩे वाली ताकतों को युवा करें बेनकाब, पढे यह खबर…
करेंगे 2019 को बाय-बाय, होगा 2020 का वेलकम
शहरवासी साल 2019 की विदाई और 2020 का स्वागत करने को तैयार हैं। मंगलवार को शहर और आसपास के इलाकों में नए साल का जश्न होगा। छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर सजावट की गई है।