No video available
नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। कार्रवाई के दौरान तारागढ़ संपर्क सड़क, हजारी बाग, जीसीए के सामने से केबिन, फुटपाथ से अतिक्रमण, ठेले व बंद पड़ी केबिन व गुमटियां हटाईं। इस दौरान ठेला संचालक व उनके समर्थक मौके पर जुट गए। मजमा लगने पर निगम के पुलिस जाप्ते ने लोगों को मौके से हटाया।
निगम की अस्थायी अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तारागढ़ संपर्क सड़क पहुंची।