अजमेर. पालनहार लाभार्थी उत्सव में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले की लाभार्थियों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर की। बैंक खाते में राशि आने का मैसेज आते ही। लाभार्थियों के चेहरे चमक उठे। अजमेर के लाभार्थियों को दो महीने के करीब 8 करोड़ रुपए वितरित किए गए।
जवाहर रंगमंच पर कार्यक्रम
अजमेर में पांच सौ लाभार्थियों के लिए जवाहर रंगमंच पर सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में लाभार्थी महिलाओं और दिव्यांगों को बुलाया गया। लिस्ट में पहला नाम अजमेर का ही रहा। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कंप्यूटर पर क्लिक करते ही लाभार्थी मोबाइल देखने लगे। संभागीय आयुक्त सी आर मीणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। हालांकि अजमेर के लाभार्थियों का नंबर नहीं आ सका। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चौबीसा ने बताया कि जिले के लाभार्थियों को करीब 8 करोड़ से रुपए वितरित हुए। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, रागिनी चतुर्वेदी, अरविन्द मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
बैलेन्स आ गया है
इस बार बढ़ी हुई राशि प्राप्त हुई है। महंगाई के इस दौरान में रकम बढ़ने से फायदा होगा। मुख्यमंत्रीजी से बात हो जाती तो बहुत अच्छा होता। उनको सीधे धन्यवाद कह सकती।
फूला बानो, लाभार्थी
—
हां बैलेन्स आ गया है। मैसेज तो नहीं मिला। मैने एप में देख लिया। सरकार की इन योजनाओं से हम जैसे लोगों को बहुत सहारा मिलता है। राशि बढ़ने से लाभ होगा।
पूजा अग्रवाल, लाभार्थी
कुल लाभार्थी- 29377
राशि
जून- 3500000
जुलाई 43300000
मिलने वाली राशि पहले अब
पालनहार- 7 से 18 वर्ष 1000 1500
6 वर्ष तक 500 750
विधवा 500 750