जिले में रविवार को सुबह से बारिश का दौर चलता रहा। इसके चलते दिनभर पिकनिक स्पॉट आबाद रहे। लोग सुबह-सुबह परिवार सहित पिकनिक मनाने पहुंच गए। रिमझिम फुहारों का आनंद लिया।
रविवार को सुबह तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंच गए। बारिश के साथ ही झरनेश्वर, आतेड़, अजयसर, पुष्कर के पास बैद्यनाथ सहित अन्य स्थानों पर झरने बहने लगे। सुबह से आनासागर, फॉयसागर, महाराणा प्रताप स्मारक, सांझी छत, आंतेड़, ब्यावर के पास नीलकंठ महादेव, पुष्कर, बैद्यनाथ, पीतांबर की गाल, छोटा उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ रही। इस दौरान कुछ लोग घर से ही खाने-पीने की वस्तुएं लेकर पहुंचे वहीं कुछ लोग हलवाईयों को साथ लेकर पहुंचे। इस दौरान खाने-खिलाने का दौर चलता रहा। लोगों ने दालबाटी, टिक्कड़-भाजी सहित अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया। इस दौरान लोगों जमकर सेल्फी भी खिंचवाई।
Read More- अजमेर से गए अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 यात्री घायल
अजमेर की इस ऐतिहासिक झील के गेट खोलते ही आया पानी का सैलाब