अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में गुरुवार को जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग की डीपीसी हुई। सदस्य डॉ. मंजु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी में अधीक्षण रसायनज्ञ, वरिष्ठ रसायनज्ञ तथा कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदोन्नति प्रकरणों पर चर्चा की गई। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संधांशु पंत, राजस्व मंडल की उप निबंधक प्रिया भार्गव और मुख्य अभियंता राकेश लुहाडि़या मौजूद रहे। इसी तरह सदस्य रामू राम राइका की अध्यक्षता में आयोग के राजपत्रित वर्ग की वित्तीय वर्ष 2021-22 की रिव्यू डीपीसी का आयोजन किया गया। इसमें सुनील राका, सहायक सचिव से उपसचिव, चित्रा जनानी निजी सचिव पद से परीक्षा नियंत्रक , रामफूल कोली उप सचिव पद पर पदोन्नत हुए ।