5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Pushkar Fair 2 024: देखिए खूबसूरत कैमल डांस, लोक संस्कृति के रंग में रंगे पर्यटक

ढोल की थाप पर ऊंटों का नृत्य देखा जा सकता है । धोरों में एक टांग पर विदेशी बालाओं को दौड़ते और पुरुषों को सितोलिया व गिल्ली-डंडा पसंद आ रहे हैं।

Google source verification

अजमेर. पुष्कर मेला मैदान में सोमवार को राजस्थानी लोक परंपरा से जुड़ी खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। देसी एवं विदेशी पर्यटक ने धोरों में परंपरागत खेलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। धोरों में विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान का परंपरागत सतोलिया खेल बहुत ही मनोरंजक बना हुआ है। प्रतियोगिता में स्थानीय एवं विदेशी टीम के 7-7 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ऊंट द डांस प्रतियोगिता

ऊंट ढोल की थाप पर कदम से कदम मिलाकर जमकर नृत्य कर रहे हैं। पूरा आयोजन स्थल दर्शकों की तालियों से गूंज रहा है। आठ ऊंटों ने ढोल की थाप पर डांस किया। यह विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। किसी ऊंटनी ने पानी की बोतल उठाकर पी तो किसी पशुपालक ने ऊंट के मुंह में अपनी गर्दन देकर साहस का परिचय दिया।