19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अब सिपाही ने फल विक्रेता को जड़े थप्पड़…देखें वीडियो-पढ़े खबर

वायरल वीडियो में आया नजर, चालान बनाने की कर रहा था जबरदस्ती  

Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 23, 2023

अजमेर. राजमार्ग पर आईएएस गिरधर बेनीवाल, आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई और उनकी मित्र मंडली की ओर से होटल कर्मचारियों से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि गुरुवार रात एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो दरगाह थाने के त्रिपोलिया गेट चौकी का बताया जा रहा है। इसमें चौकी में तैनात सिपाही फल विक्रेता को ना केवल धकिया रहा है, बल्कि चौकी में घुसते-घुसते थप्पड़ों की बरसात कर दी। हालांकि देर रात एसपी चूनाराम जाट ने आरोपित को लाइन हाजिर कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दरगाह के अन्दरकोट त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के सामने का है। इसमें तैनात सिपाही जितेन्द्र रेहड़ी पर फल बेच रहे युवक को खींचते हुए चौकी में ले जाने लगा। यहां सीढि़यों पर उसने फल विक्रेता के थप्पड़ जड़ दिए।

चालान से पहले थप्पड़

पड़ताल में सामने आया कि सिपाही जितेन्द्र ने अन्दरकोट त्रिपोलिया गेट में फल बेच रहे युवक को पहले टोका। इसके बावजूद चौकी के बाहर खड़ा होने पर सिपाही उसे गर्दन के पास से पकड़कर पुलिस चौकी ले जाने लगा, जबकि चालान की कार्रवाई सड़क पर भी की जा सकती थी।

इनका कहना है…

वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है। पड़ताल में आया कि सिपाही ने बीच सड़क पर ठेला खड़ा करके फल बेच रहे रेहड़ी संचालक को टोका था। इसके बाद भी नहीं मानने पर 60 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई के लिए चौकी में आने में आनाकानी कर रहा था। चौकी के सामने व्यस्ततम मार्ग है। थप्पड़ मारने के संबंध में पडताल की जा रही है।

उगमाराम, कार्यवाहक थानाधिकारी, दरगाह

अब सिपाही ने फल विक्रेता को जड़े थप्पड़...देखें वीडियो-पढ़े खबर