अजमेर. राजमार्ग स्थित होटल मकराना राज पर दो दिन पहले रात में हुए हंगामा में नवगठित जिला गंगापुर के विशेषाधिकारी(आईपीएस) सुशील कुमार विश्नोई व उनके मित्रों की कारगुजारी मंगलवार को सामने आई। होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आईपीएस विश्नोई व उनके मित्रों के साथ गेगल थाना पुलिस के ड्यूटी ऑफिसर व सिपाही होटल कर्मचारियों से मारपीट करते नजर आ रहे है।

मंगलवार को पत्रिका में प्रकरण उजागर होने के बाद 11 जून की रात गगवाना के निकट राजमार्ग स्थित होटल मकराना राज पर पेश आए घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) व नवगठित गंगापुर जिले के विशेषाधिकारी सुशीलकुमार विश्नोई अपने मित्रों के साथ दो वाहन में पहुंचे। होटल कर्मचारी उमेश के थप्पड़ जड़ने के बाद विवाद बढ़ा तो आईपीएस विश्नोई गेगल थाने पहुंचे। जहां से एएसआई रूपाराम, सिपाही गौतम और मुकेश यादव के साथ वापस होटल मकराना राज लौट आए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी दबंगाई
-रात 2 बजे आईपीएस विश्नोई अपने दोस्तों के साथ होटल मकराना राज आए। फिर होटल कर्मचारी से विवाद में कार का शीशा टूटने के बाद गेगल थाने चले गए।
-रात 2 बजकर 30 मिनट पर एएसआई रूपाराम व दो सिपाही गेगल थाने की जीप में पहुंचे। पुलिस के आते ही होटल कर्मचारी बाहर आ गए। कुछ देर बाद आईपीएस विश्नोई अपने साथियों के साथ लग्जरी कार में लौटे। विश्नोई के मित्रों ने हाथ में डंडे ले रखे थे। उन्होंने कार से उतरते ही होटल कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
-रात 2 बजकर 35 मिनट होटल के कमरे में छूपे होटल कर्मचारियों पर एएसआई रूपाराम, आईपीएस विश्नओई और उनके मित्रों ने धक्का से दरवाजा खोला। कमरे में मौजूद होटल कर्मचारियों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की।
-रात 2 बजकर 45 मिनट करीब 15 मिनट तक होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद आईपीएस विश्नोई उनके मित्रों के साथ पुलिस की जीप रवाना हुई।
-रात 3 बजे के बाद होटल संचालक महेन्द्र सिंह पहुंचे। इसके बाद होटल कर्मचारी ने गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
ये भी पढ़े खबर…आईपीएस अधिकारी की कार पार्टी पर पथराव के बाद होटलकर्मियों को मिली ‘थर्ड डिग्री’
ये भी पढ़े खबर…एसपी की गिरी गाज…गेगल थाने के एएसआई, दो सिपाही लाइन हाजिर

पुलिस अफसर हुए मौन
प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन एसपी ने प्रकरण पर चुप्पी साध ली। उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
पहचान करेगा कौन?
प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी जिला पुलिस की ओर से विभागीय जांच का हवाला देकर एएसआई समेत दो सिपाही को लाइन हाजिर करने की फोरी कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है…
मारपीट के वक्त मैं साथ नहीं था। दो पक्ष में विवाद हुआ तो मैं समझाइश के लिए गया था। प्रकरण की जांच चल रही है।
सुशील कुमार विश्नोई, पुलिस विशेषाधिकारी गंगापुर
राजपूत समाज ने जताया आक्रोष, कार्रवाई की मांग
मकराना राज होटल पर होटल कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है। होटल संचालक महेन्द्र सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की। उन्होंने मामले में आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई, गेगल थाना पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ प्रकरण में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की मांग की। आरटीडीसी के चेयरमैन राठौड़ ने समाज के प्रतिनिधियों को सख्ती से कार्रवाई का आश्वासन दिया।