22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

मतगणना स्थल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नजर आएंगे परिणाम

विधानसभा आम चुनाव-2023 - मीडिया सेन्टर से रहेगी चुनावी रूझानों पर सीधी नजर विधानसभा आम चुनाव- 2023 की मतगणना के साथ-साथ ही ताजा रूझानों की जानकारी मीडिया सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ट्रेण्ड्स टीवी पर लाईव अपडेट दिखाए जाएंगे।

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 02, 2023

विधानसभा आम चुनाव- 2023 की मतगणना के साथ-साथ ही ताजा रूझानों की जानकारी मीडिया सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ट्रेण्ड्स टीवी पर लाईव अपडेट दिखाए जाएंगे। मीडिया सेन्टर राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के प्रिटिंग ब्लाॅक में बनाया गया है। यहां 2 कक्षो में लगभग 90 मीडियाकर्मी के लिए सुविधा रहेगी। देश तथा राजस्थान राज्य के चुनाव परिणाम टीवी स्क्रीन पर देखे जा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मतगणना परिणामों को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि टेªण्डस टीवी ईसीआई के डेश बोर्ड पर इन्फ्रोग्रफिक्स भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही पाई चार्ट तथा ट्यूबूलर व्यू भी दिखेगा। विधानसभावार पूरे जिले के लाईव डाटा प्रदर्शित होंगे। परिणामों के अपडेशन की स्लाईड प्रत्येक बीस सेकण्ड में अन्तराल से बदलेगी।

मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्तअजमेर.रविवार 3 दिसम्बर को होने जा रही मतगणना के लिए चुनाव आयोग 8 विधानसभाओं के लिए मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के लिए मतगणना पर्यवेक्षक आईएएस डाॅ. आर. नन्था गोपाल से सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 7 में दूरभाष नम्बर 0145-2990425 एवं मोबाईल नम्बर 7597174600 पर उपलब्ध हैं। विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के लिए एससीएस सुमन कुमार घोष से कमरा नम्बर 8 में दूरभाष नम्बर 0145-2990408,

उत्तर विधानसभा के लिए आईएएस राजीव कुमार से नया भवन सक्रिट हाऊस के सूईट नम्बर एक में मोबाईल नम्बर 7597985779 पर उपलब्ध रहेंगे।दक्षिण विधानसभा

पर्यवेक्षक एससीएस के. अनुराधा से सक्रिट हाऊस कमरा नम्बर 9 में दूरभाष नम्बर 0145-2990411 पर नसीराबाद विधानसभा के लिए आईएएस मौसमी चौधरी कमरा नम्बर 6 में मोबाईल नम्बर 8764987933 पर सम्पर्क किया जा सकता है।ब्यावर विधानसभा के निवेदिता लस्कर से सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 4 में दूरभाष नम्बर 0145-2990432 पर सम्पर्क

मसूदा विधानसभा के लिए आईएएस श्रेया पी. सिंह से सक्रिट हाऊस नया भवन के कमरा नम्बर 21 में मोबाईल नम्बर 7597207943 पर सम्पर्क तथा केकड़ी विधानसभा निर्मल कान्ति देबनाथ से कमरा नम्बर 5 में दूरभाष नम्बर 0145-2990403 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

—————————————————-पाॅलिटेक्निक काॅलेज में रहेगी माकूल व्यवस्था

अजमेर.विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतगणना दिवस रविवार 3 दिसम्बर को राजकीय पाॅलोटक्निक महाविद्यालय नसीराबाद रोड़ माखुपुरा अजमेर में माकूल व्यवस्था की गई है।पर्बतपुरा बायपास से नसीराबाद रोड़ की तरफ राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के अस्थाई प्रवेश द्वार पर कार्मिक पार्किंग रहेगी। पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचक अधिकारी के लिए प्रवेश निर्धारित रहेगा। इस प्रवेश द्वारा पर एक सुरक्षा चेक पोस्ट रहेगा। सिविल ब्लाॅक में किशनगढ़ एवं ब्यावर विधानसभा का मतगणना कक्ष रहेगा। यहीं फूड केन्टीन एवं सरस डेयरी काऊन्टर स्थित है। प्रिटिंग ब्लाॅक में मीडिया सेन्टर रहेगा। यहां मीडिया कर्मियों की बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके समीप अग्निशमन दल के वाहन रहेंगे।

पुष्कर व मसूदा विधानसभापरिसर के मेन ब्लाॅक के फस्र्ट फ्लोर पर पुष्कर व मसूदा विधानसभा का मतगणना कक्ष रहेगा तथा ग्राउण्ड फ्लोर पर केकडी विधानसभा का मतगणना कक्ष रहेगा। यहां कन्ट्रोल रूम भी रहेगा।

परिसर के इलेक्ट्रोनिक ब्लाॅक के फस्र्ट फ्लोर पर अजमेर दक्षिण का विधानसभा कक्ष एवं ग्राउण्ड फ्लोर पर अजमेर उत्तर एवं नसीराबाद विधानसभा का मतगणना कक्ष रहेगा। परिसर के मध्य में राजनीतिक दलों के मतगणना एजेन्ट का प्रतिक्षा स्थल, आरक्षित मतगणना कार्मिकों का प्रतिक्षा स्थल, कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था एवं मेेडिकल व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। परिसर के द्वितीय गेट पर स्थित प्रवेश द्वारा से राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्ट के वाहनों का प्रवेश व्यवस्था रहेगी। इनकी पार्किंग आईटीआई काॅलेज में रखी गई है।