अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और प्राविधिक शिक्षा विभाग (Technical education dept) की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर होंगी।
read more: अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट से मंडराया गंभीर संक्रमण का खतरा
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपाचार्य-अधीक्षक संवीक्षा परीक्षा-2018 का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक किया जाएग। इसके तहत 4 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक सिविल (civil), दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रिकल (electrical), 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक कंप्यूटर साइंस (computer science), दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्यूनिकेशन (electronics and communication) विषय की परीक्षा होगी। जबकि 6 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मेकेनिकल (mechenical) और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक इन्फॉरमेशन टेक्नोलाजी (IT) विषय की परीक्षा होगी।
read more: RPSC: तैयार हो जाएं परीक्षा के लिए, जल्द अपलोड होंगे प्रवेश पत्र
इसी तरह समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी-नॉन टीएसपी) संवीक्षा परीक्षा-2018 का आयोजन 7 नवंबर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
अक्टूबर में यह परीक्षाएं
9 से 11 अक्टूबर तक सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018
9 से 12 अक्टूबर वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2019
22 अक्टूबर जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2019
read more: Mahatma Gandhi: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में चलेगा गांधीयन स्टडीज कोर्स
पढ़ें यह खबर भी…
केंद्रीय कारागार में गूंजी कव्वालियां
केंद्रीय कारागार (central jail) में सूफी कव्वालियां (sufi qawalis) गूंजी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के तहत कौमी एकता दिवस मनाया गया। मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्यआण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हाजी कुर्बान हुसैन एंड पार्टी ने सूफियाना कलाम पेश किए। इसमें कैदी गौरव, अमरदीप और युसुफ ने भी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मेरे ख्वाजा पिया.., शिरडी वाले सांई बाबा…., मां तेरा आंचल…और अन्य कव्वालियां पेश की गई। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (jln medical college) प्राचार्य डॉ. वीरबहादुर सिंह, जेलर नरेंद्र स्वामी, पूर्वांचल जन चेतना समिति के ट्रस्टी रजनीश वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खआन, पार्षद दीनदयाल शर्मा और अन्य मौजूद थे।
read more: जिला कलक्टर ने मोबाइल की रोशनी में की पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा