scriptMahatma Gandhi: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में चलेगा गांधीयन स्टडीज कोर्स | Mahatma Gandhi: Gandhi studies course start soon | Patrika News

Mahatma Gandhi: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में चलेगा गांधीयन स्टडीज कोर्स

locationअजमेरPublished: Oct 03, 2019 08:58:31 am

Submitted by:

raktim tiwari

गांधीयन स्टडीज पर अनिवार्य कोर्स प्रारंभ करने वाली प्रदेश की यह पहली यूनिवर्सिटी होगी।

gandhian studies course

gandhian studies course

अजमेर.

महात्मा गांधी के 150 वीं साद्र्धशती वर्ष में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) नई शुरूआत करेगा। सत्र 2019-20 से विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेज में गांधीयन स्टडीज कोर्स (gandhian studies course) प्रारंभ होगा। विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी विषय की तरह इसमें पास होना जरूरी होगा। गांधीयन स्टडीज पर अनिवार्य कोर्स प्रारंभ करने वाली प्रदेश की यह पहली यूनिवर्सिटी होगी।
read more: स्वच्छता के मामले में अजमेर स्टेशन देश में नवें स्थान पर

स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में अनिवार्य हिन्दी (hindi) और अंग्रेजी (english) विषय के पेपर हैं। विद्यार्थियों को इन विषयों को तृतीय वर्ष तक अलग-अलग उत्तीर्ण करना जरूरी है। अब विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर (UG Level) पर गांधीयन स्टडीज पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का फैसला किया है।
read more: 150th Gandhi Jayanti: विदेशी लोगों की तरह डालनी पड़ेगी हमें सफाई की आदत

होगा अनिवार्य पेपर

गांधीयन स्टडीज पाठ्यक्रम (mahatma gandhi) हिंदी और अंग्रेजी विषय की तरह अनिवार्य (compulsory) होगा। विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष तक हिंदी और अंग्रेजी की तरह गांधीयन स्टडीज कोर्स में पास होना जरूर होगा। विश्वविद्यालय एकेडेमिक कौंसिल (acadmic coouncil) की बैठक में कोर्स का प्रस्ताव रखेगा। इसका कोर्स तैयार कराने की जिम्मेदारी सामाजिक विज्ञान (social science) संकाय के डीन को सौंपी गई है।
read more: MDSU: युवाओं की प्रतिभा निखारेगा अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम

अभी नहीं है गांधीजी पर पृथक कोर्स
विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर (PG Level)पर महात्मा गांधी पर आधारित कोई पृथक कोर्स नहीं है। दर्शनशास्त्र विषय में पाठ के रूप में जरूर यह पढ़ाया जात है। जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ में गांधीयन एंड पीस स्टडीज विषय का पेपर होता है। यह देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों-कॉलेज में संचालित है।
read more: Gandhi Jayanti 2019 : गाँधीजी ने दिया सन्देश स्वच्छ रहेगा भारत देश

अंकतालिका में जुड़ेंगे या नहीं नंबर…
अंकतालिकाओं में सिर्फ ऐच्छिक (optional subjects) विषयों के नंबर ही जोड़े जाते हैं। हिन्दी अथवा अंग्रेजी को पास करने के बावजूद विद्यार्थियों के अंक नहीं जुड़ते हैं। गांधीयन स्टडीज के नंबर जुड़ेंगे या नहीं इसको लेकर विश्वविद्यालय को एकेडेमिक कौंसिल में विचार करना जरूरी होगा।
फैक्ट फाइल
मदस विश्वविद्यालय की स्थापना-1987
सम्बद्ध कॉलेज-275
कॉलेज में पंजीकृत विद्यार्थी: 3.50 लाख
कैंपस में अध्ययनरत विद्यार्थी: 800

गांधीयन स्टडीज पर कोर्स प्रारंभ होगा। एकेडेमिक कौंसिल में यह प्रस्ताव रखेंगे। हिंदी और अंग्रेजी की तरह इसमें पास होना अनिवार्य होगा।
प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो