अजमेर.
दयानंद कॉलेज (DAV college) और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) में अब बाहरी छात्र (outer students) और आगंतुक (visitors) बगैर मंजूरी नहीं जा पाएंगे। बुधवार से दोनों कॉलेज में सख्ती हो गई। मुख्य द्वारों (main gates)पर स्टाफ (teachers) और कर्मचारी (staff) तैनात रहे। आईकार्ड (i-card) जांचने और रजिस्टर में एन्ट्री (entry) के बाद ही विद्यार्थियों-आगंतुकों को प्रवेश दिया गया।
एसपीसी-जीसीए में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा और महासचिव हिमांशु गर्ग में छात्रसंघ कार्यालय पर नाम लिखने को लेकर कहासुनी (dialogue) हो गई थी। इस दौरान पहुंचे दयानंद कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी, अभाविप (abvp) के प्रदेश प्रांत सहमंत्री मेहुल गर्ग और अन्य की प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल से बहस हो गई। सीओ साउथ (CO South) डॉ. हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने छात्रों को पकड़ लिया था। प्राचार्य और छात्रों ने परस्पर मुकदमे (FIR) भी दर्ज कराए हैं।
read more: Law college: इंटरनेट से ज्यादा यूनिवर्सिटी के ‘रिजल्ट’ पर ज्यादा भरोसा
उधर दयानंद कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष (student union president) सीताराम चौधरी ने ने केक काटकर जन्मदिन मनाया था। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा (laxmikanth sharma) ने इस पर ऐतराज जताया। दोनों के बीच कहासुनी हुई। प्राचार्य शर्मा द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष चौधरी के थप्पड़ मारने पर उसने भी प्रत्युत्तर में हाथ छोड़ दिया था।
read more: Agitation: नेतागिरी की निकाली पुलिस ने निकाली हवा, थाने में लगवाई उठक-बैठक
बगैर आईकार्ड प्रवेश नहीं
बुधवार से दयानंद कॉलेज और एसपीसी-जीसीए के प्रवेश द्वार पर सख्ती हो गई। प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल ने बताया कि ब्यावर रोड (beawar road) और केसरगंज (kesarganj) प्रवेश द्वार पर स्टाफ और कर्मचारी तैनात रहे। छात्र-छात्राओं (students)और आगंतुकों (visitors) को आईकार्ड, पहचान पत्र, फीस रसीद दिखाने और मुलाकात (meeting purpose) की वजह बताने के बाद ही प्रवेश दिया गया। दयानंद कॉलेज में भी सख्ती नजर आई। उधर अभाविप और छात्रों ने पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
read more: दरकते रिश्ते : अजमेर के डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष व प्राचार्य के बीच मारपीट