27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video..साधु बने ठग को दबोचा, रेलवे को भी लगा रहा था चूना

न्यूज चैनल में नौकरी के नाम पर ठगी, रेल परामर्शदात्री समिति का भी सदस्य

Google source verification

अजमेर. एक न्यूज चैनल में नौकरी लगाने पर ठगी के आरोपित को जीआरपी अजमेर ने शनिवार को धरदबोचा। वह साधु बनकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जीआरपी थानाधिकारी फूलचन्द बालोटिया ने बताया कि स्थायी वारंटी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 18 साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2005 को इन्द्रा कॉलोनी निवासी राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द ने सिविल लाइंस थाना में मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि करीब 7-8 महीने पहले ट्रेन में आबूरोड से अजमेर की यात्रा के दौरान आरोपित भगला चेपटा पचपदरा मोहरा पुलिस थाना निवासी गोपाराम से मुलाकात हुई। उसने एक न्यूज चैनल में नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसने अन्य आरोपित ज्ञानेंद्र थापा के साथ मिलकर दो बार में 4250 रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जमानत के बाद वह फरार हो गया।

दिल्ली जाकर बन गया साधु
आरोपित गोपाराम घर से फरार होकर दिल्ली के उत्तमनगर में पहुंच गया। वह गोपाराम से साधु केशव कृष्णनाथ बनकर रहने लगा। कई साल तक जीआरपी उसकी तलाश करती रही। विशेष टीम को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। इसके बाद शनिवार को उसे फुलेरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
नोएडा पुलिस से ली थी सुरक्षा!

बालोटिया ने बताया कि आरोपित द्वारा फर्जी दस्तावेजों से नोएडा पुलिस से सुरक्षा प्राप्त करना सामने आया है। हालांकि पूछताछ में वह पुलिस सुरक्षा अपने गुरूभाई की होना बता रहा है। इस तथ्य पर भी पुलिस जांच कर रही है।
रेलवे को लगा रहा था चूना

केशव कृष्णनाथ उर्फ गोपाराम फर्जी नाम से क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बना हुआ था। उत्तर रेलवे का कार्ड बनाकर रेलवे काे चूना लगा रहा था। उसके पास दलित सेना का भी कार्ड मिला है। उसने गौतमबुद्ध नगर नोएडा के मुख्य सचिव, पुलिस अधिकारी गौतमबुद्ध नगर तथा जिलाधिकारी को प्रोटोकाल व्यवस्था के लिए पत्र भी जारी किए। इसको लेकर नोएडा पुलिस को सूचना दी गई है।
सरदारपुरा में भी मामला दर्ज
आरोपित के खिलाफ सरदारपुरा पुलिस थाना में ठगी-धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उसकी अन्य वारदातों में लिप्तता को लेकर जीआरपी छानबीन में जुटी है। विशेष टीम में डीएसटी के उप निरीक्षक मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल सर्वेश्वर डोडवाडिया, कांस्टेबल नानूराम, राजकुमार व अन्य शामिल रहे।