17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…बधिर विद्यालय में 120 दिव्यांगजन को दी स्कूटियां

19 जिलों की घोषणा से प्रदेश में खुशी का माहौल-मालवीय

Google source verification

अजमेर. जल संसाधन विभाग एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि 19 नए जिलों की घोषणा से पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए जिलों की घोषणा कर रहे थे उस समय सदन में सभी विधायकों ने तालियां बजा कर समर्थन किया। केबिनेट मंत्री मालवीय ने यह बात वैशाली नगर स्थित बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण योजना के कार्यक्रम में रविवार को कही। जिला प्रशासन और सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के समारोह में मुख्य अतिथि मालवीय ने कहा कि नए जिलों की घोषणा को लेकर कहीं कोई विरोध जैसी बात नहीं है। केकड़ी और ब्यावर दो जिलों की घोषणा कर अजमेर को भी सौगातें दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे देश में नाम कमाया। स्कूटियां पाकर दिव्यांजन भी दुनिया की रफ्तार में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन अपने आप को किसी भी तरह से कमजोर नहीं समझे और अपने आप को आगे लाए।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं वकील राकेश टंडन ने कहा कि पालन हार योजना, चिरंजीवी योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं। राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है जहां समाज कल्याण की इतनी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगजन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक साथ 120 स्कूटियां दिव्यांगजन को दी जा रही है, यह भी एक खुशी की बात है। रवि तोषनीवाल ने बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द चौबीसा ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सरकार बहुत संवेदनशील है। इसी कारण दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई। इस मौके पर बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में वन्दे मातरम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने प्रेरणा दायक विचारों से ओतप्रोत नाटिका का भी मंचन किया। प्रभारी मंत्री ने प्रधानाचार्य संत कुमार, सीफार के आनन्द मोटित, परिवीक्षा अधिकारी इन्द्रजीत, कनिष्ठ सहायक प्रकाश चन्द जांगिड़ को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पार्षद हेमन्त जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया, सीडीपीओ विमलेश डेटानी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल रहे।

हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

केबिनेट मंत्री मालवीय, जिला कलक्टर अंशदीप, अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम, निगम आयुक्त सुशील कुमार समेत अन्य सभी अतिथियों ने 120 दिव्यांगजन को हेलमेट समेत स्कूटियां दी और उन्हें हरी झंडी दिखा कर गाडि़यों पर रवाना किया।