26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

छाया कोहरा, जमी ओस की बूंदे

घुल रही मौसम में ठंडक, दिखने लगा कोहरा

Google source verification

अजमेर. कार्तिक के मौसम में ठंडक घुलने लगी है। मंगलवार को भी कई जगह कोहरा और पेड़-पौधों-वाहनों पर ओस की बूंदें दिखीं। खुलकर धूप निकलने के बाद भी हल्का ठंडापन बना रहा। अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह मेयो लिंक रोड, फ्रेजर रोड, जयपुर रोड हाइवे, गगवाना, कायड़ रोड और अन्य इलाकों में कोहरा नजर आया। वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, आनासागर लिंक रोड, शास्त्री नगर, फाॅयसागर रोड और अन्य इलाकों में घास, पेड़-पौधों और वाहनों पर ओस की बूंदें नजर आई।कार्तिक से फाल्गुन तक ठंडक

कार्तिक माह शुरू हो चुका है। मान्यतानुसार शीत ऋतु कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष और फाल्गुन माह तक सर्दी रहती है। इस लिहाज से सर्दी का आगाज हो गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बरसात के बाद से मौसम बदला है।