अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में केरल से हज यात्रा पर निकले शिहाब चित्तूर की ओर से आस्ताना शरीफ में दुआ करवाने को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अजमेर से किशनगढ़ की ओर रवाना होने से पूर्व शिहाब अपने समर्थकों के साथ मंगलवार सुबह दरगाह पहुंचा। यहां आस्ताना शरीफ में दुआ के दौरान खादिम की ओर से सिर पर हाथ रखने एवं कंधे पर हाथ रख कर दुआ कराने पर शिहाब की ओर से उनका हाथ छिटकने का वीडिया वायरल हुआ। वायरल वीडियो में आस्ताना शरीफ में शिहाब के व्यवहार को लेकर जियारत के लिए मौजूद खादिम ने कहा कि यहां दुआ पढ़ने आए हो, हम दुआ ही पढ़ा रहे हैं। अगर नहीं पढ़नी है तो बाहर चले जाओ। हालांकि इसके बाद पास खड़े एक अन्य खादिम ने शिहाब की दस्तारबंदी की।