रूपनगढ़. पुष्कर मेले (pushkar fair 2019) में इन दिनों कई तरह के रोमांच देखने को मिल रहे हैं । इसी कड़ी में एक रोमांच है विदेशी महिला होर्स राइडर (Foreign female horse rider) का। ये विदेशी महिला राइडर पुष्कर से डून्डलोद तक घोड़ों पर रोमांच (Adventures on horses) का सफऱ तय करेगी। उनका ये दल पुष्कर(pushkar) से रवाना होकर रुपनगढ (rupengarh) पहुँचा है ।
Read More: Pushkar Fair 2019 : अव्यवस्थाओं पर गुस्साई मेला प्रभारी मैडम ने अधिकारियों की class
यहाँ ऐतिहासिक रूपनगढ फ़ोर्ट (Historical Roopangarh Fort) में परम्परानुसार स्वागत के बाद इस दल के सदस्यों नेे आमखास, रानीमहल, शस्त्रागार का अवलोकन किया तथा रूपनगढ फ़ोर्ट की प्राचीर से सूर्योदय व सूर्यास्त का नजारों को देखा।इस छह सदस्यीय दल में ब्रिटेन, जर्मनी व आस्ट्रेलिया की महिला राइडर्स शामिल हैं।
Read More :Pushkar Fair 2019: पुष्कर में दिखी राजस्थानी संस्कृति, देखिए ये शानदार नृत्य