16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video..दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे, स्कटूर-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

एक अन्य छात्र घायल, दूसरा मामूली चोटिल

Google source verification

मसूदा (अजमेर). उपखंड के ग्राम नाडी में स्थित बोर्ड परीक्षा केंद्र से मंगलवार को दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों के दो दोपहिया वाहन में हुई भिड़ंत से दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई तथा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्यावर सदर थाना पुलिस ने घायल परीक्षार्थी को ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया तथा शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार ग्राम नाडी में स्थित परीक्षा केंद्र से दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में नया गांव निवासी हसन पुत्र कैलाश काठात एवं ग्राम जीवाणा निवासी मोनू पुत्र प्रभु सिंह रावत की मौत हो गई। जबकि ग्राम रूपाहेली कला निवासी लोकेंद्र नाम का परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में मामूली रूप से चोट ग्रस्त हुए एक अन्य परीक्षार्थी को नाड़ी में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं नाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरदी चंद यादव ने भी घटना की जानकारी ली। उधर घटना की जानकारी मिलने पर नाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुल्तान काठात ने घायलों को निजी वाहन से ब्यावर चिकित्सालय भिजवाने की व्यवस्था की। संयोग से रास्ते में ही 108 के पहुंच जाने से घायलों को उक्त वाहन से ब्यावर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सकों ने हसन व मोनू सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल लोकेंद्र को इउच्च संस्थान रेफर किया गया। सूचना मिलने पर ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना को लेकर जानकारी ली।