24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Video: तीर्थनगरी पुष्कर में बिखरे आध्यात्मिक यात्रा के रंग

सभी धर्मों के प्रतिनिधि अपनी अपने धर्मों देवताओं की झांकियां लेकर साथ चल रहे हैं।

Google source verification

देवस्थान विभाग के अधीन बस स्टैंड से संतो महंतों विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशाल आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।इस आध्यात्मिक पदयात्रा में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के प्रतिनिधि अपनी अपने धर्मों देवताओं की झांकियां लेकर साथ चल रहे हैं वही राजस्थान का कच्ची घोड़ी नृत्य दर्शकों को लुभा रहा है उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

पदयात्रा गुरुद्वारे से हाइब्रीज होते हुए ब्रह्म घाट चौक ब्रह्मा मंदिर के सामने से मेला मैदान तक जाएगी। जहां पर यात्रा के साथ चल रहे संतो महंतों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा ।आज बात यह है कि इस यात्रा में धार्मिक समरसता का रस बरस रहा है चारों ओर केवल आध्यात्मिक ही आ जाता नजर आने लगा है बैंड बाजों के साथ दो धमाकों की धुन के बीच निकाली जा रही है आध्यात्मिक पदयात्रा पुष्कर तीर्थ में चार चांद लगा रही है। यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर किया जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f74qa
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f74qe