22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Video weather Report… Ajmer अजमेर स्टेशन… प्लेटफार्म व पटरियों के बीच भी पानी

ताबड़तोड़ बरसीं घटाएं, सड़कें बनी तरणतालपहाड़ों से निकले झरने, घरों-दुकानों में भरा पानी

Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 09, 2023

अजमेर. घनघोर घटाएं रविवार रात शहर में ताबड़तोड़ बरसीं। झमाझम बारिश से पूरे शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। नाले-नालियों सहित सड़कों-चौराहों पर पानी उफन पड़ा। शहर की निचली बस्तियों में गलियों, घरों और दुकानों में तीन से पांच फीट तक पानी भर गया।

दोपहर में तेज बौछारें छोड़ने के बाद रात करीब 7.45 बजे बादल ताबड़तोड़ बरसे। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा सहित कई जगह पानी उफन पड़ा। मार्टिंडल ब्रिज, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड पर तरणताल बन गए।

दरगाह बाजार में उफना पानी

झरनेश्वर मंदिर और तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से जबरदस्त पानी उफना। इससे दरगाह बाजार-नला बाजार, पुरानी मंडी नहर सरीखा नजर आया। दरगाह के निजाम गेट के सामने उफनते पानी से लोगों को दूसरे छोर पर पहुंचाने के लिए रस्सा बांधना पड़ा।

पानी में डूब गई सड़कें

आनासागर घाटी-लिंक रोड, सुभाष उद्यान के सामने, माकड़वाली रोड, नेहरू अस्पताल रोड,अलवर गेट, नौ नम्बर पेट्रोल पम्प, मेयो कॉलेज और अन्य क्षेत्रों में सड़कें पानी में डूब गई। पानी के तेज बहाव में कई वाहन फंस गए।