6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो : सागरमती नदी के तेज बहाव की भेंट चढ़ा एनिकट

चादर टूटने से उफना पानी  

Google source verification

पीसांगन (अजमेर). यहां सागरमती नदी के कैचमेंट एरिया स्थित भोपाजी वाला एनिकट गुरुवार को पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गया। एनिकट की चादर टूटने से पानी तेज बहाव के साथ गोविंदगढ़ बांध की ओर निकलने लगा। महज एक घंटे में एनिकट का पानी खाली हो गया।
जानकारी अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के उपरांत क्षेत्र समेत जिला मुख्यालय पर अनवरत हो रही बारिश के साथ ही लबालब आनासागर का पानी करीब 44 किलोमीटर का सफर तय कर सागरमती नदी से होता हुआ गोविंदगढ़ बांध में पहुंचना शुरू हुआ। इसी दौरान पूर्व में मसीनिया पुलिया, नूरियावास-दांतड़ा मार्ग, बुधवाड़ा में घोड़ा वाला व पटेलों वाला एनिकट भी तेज बहाव की भेंट चढ़ गए। वही मानसून की पहली बंपर बारिश के बाद बहाव और तेज हो गया। इसकी वजह से गुरुवार अलसुबह भोपाजी वाले एनिकट की चादर टूट गई। चादर टूटने से एनिकट का पानी तेज गति के साथ उफान लेता हुआ विनायक बावड़ी, रामपुरा-डाबला मार्ग की सड़क पर कटाव मारता हुआ फतेहपुरा रोड स्थित रपट को पार करते हुए गोविंदगढ़ बांध में पहुंचने लगा।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़