6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो : महिला को झांसा देकर सोने के कड़े और चेन ले भागे दो ठग

दिन दहाड़े ठगी की वारदात : घर से मंदिर जा रही पीडि़ता को बनाया शिकार

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़. घर से मंदिर पूजा के लिए जा रही एक महिला से मंगलवार दो ठग युवकों ने भ्रमित कर सोने के दो कड़े और सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गए। महिला की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मुंह पर मास्क लगाने के बहाने रोका

जीवन ज्योति नगर निवासी किरण मूंदड़ा सुबह ओसवाली मोहल्ला स्थित मंदिर पूजा के लिए जा रही थी। सुबह करीब 10.20 बजे किरण मूंदड़ा को रविंद्र रंगमंच के पास दो युवक मिले और यह कहते हुए रोका कि आपने मास्क नहीं लगा रखा है। आगे पुलिस अधिकारी खड़े है जो बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूल रहे है। किरण के रुकने बाद उन्होंने सोने के कड़े और सोने की चेन खोल कर बैग में रखने की सलाह दी।

कागज में लपेटे गहने

युवकों के कहने पर किरण मूंदड़ा ने अपने दोनों हाथों से सोने के दो कड़े और गले से सोने की चेन खोल ली। इस पर दोनों में से एक युवक ने तुरंत अपने पास से कागज निकाला और दोनों कड़े और सोने की चेन ले ली और कागज में लपेटने की बात कहते हुए किरण को दिया। किरण ने सिमटा हुआ कागज ले लिया और अपने बैग में रख लिया। इसके बाद वह मंदिर पूजा के लिए चली गई और दोनों युवक रफूचक्कर हो गए।

कागज खाली, गहने नदारद

किरण जब मंदिर से घर पहुंची तो बैग से सिमटा हुआ कागज निकाल कर देखा तो उसमें सोने के कड़े नहीं मिले। ठगी का शिकार होने पर किरण मूंदड़ा ने परिवार के सदस्यों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजन ने मदनगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़